स्वच्छता अभियान को लेकर विभिन्न संगठनों के साथ की ऑनलाइन मीटिंग

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : स्वच्छता अभियान को लेकर विभिन्न संगठनों के साथ ऑनलाइन मीटिंग- माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखंड व माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर दिनांक 18.6.2023 को आयोजित होने वाले वृहद स्वच्छता अभियान के संबंध में माननीय जिला जज टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी खंड विकास अधिकारियों, नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, विभिन्न व्यापार संगठनों तथा टैक्सी यूनियन होटल संगठन व अन्य संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पृथक पृथक बैठक किया गया। श्री त्रिपाठी ने सभी से दिनांक 18 जून 2023 को आयोजित होने वाले वृहद स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल होने का आह्वान किया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि स्वच्छता अभियान का आरंभ प्रातः 8:00 स्वच्छता शपथ के साथ किया जाएगा जो दिन के 12:00 बजे तक चलेगा, जिसमें सभी लोग श्रमदान करते हुए कूड़ा एकत्रित करेंगे व चयनित स्थानों की सफाई करेंगे। एकत्रित कूड़े को नगर पालिका द्वारा उठाकर उसका उचित निस्तारण किया जाएगा। ऑनलाइन मीटिंग के दौरान श्री त्रिपाठी द्वारा प्लास्टिक कूड़े कचरे के संबंध में उत्तराखंड में लागू विशेष कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी दी गई तथा सभी से आह्वान किया गया कि हमें अपने रोजमर्रा की जिंदगी में भी कूड़े के निस्तारण में सावधानी बरतनी चाहिए तथा गीले वह सूखे कूड़े को पृथक पृथक कर नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी या किसी नियत कूड़ेदान में ही डालना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top