डाo राकेश उनियाल कर रहे हैं नशा उन्मूलन और शैक्षिक उन्नयन की अनोखी पहल

Uk live
0

 Team uklive





टिहरी : डाo राकेश उनियाल कर रहे हैं नशा उन्मूलन और शैक्षिक उन्नयन  की अनोखी पहल  अपने शिक्षक होने के साथ साथ बच्चों में अच्छे संस्कार और नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना ही शिक्षक  डाo राकेश उनियाल जी का कार्य है पिछले कई सालों से डाo उनियाल जी समाज में  व्याप्त नशे की कुरीति को दूर करने के लिए बच्चों को जागरूक कर रहे हैं उनियाल जी द्वारा शिक्षित बच्चे आज समाज में अपने लेखा और अपने विचारों से प्रभावित कर रहे हैं । यदि समाज में डाo राकेश उनियाल जी जैसे शिक्षक  हों तो निश्चित ही समाज से नशे जैसे भयंकर बिमारी को दूर किया जा सकता है डाo उनियाल बच्चों को चित्रों और नारों व लेख के माध्यम से बच्चों को जागरूक कर रहे हैं और बच्चे आज जागरूक भी हो रहे हैं डाo उनियाल जी के इस प्रयास की समाज के जागरुक लोग और अभिभावक सराहना कर रहे हैं वर्तमान में उनियाल जी आज रा o ई का o  नगराजाधार  में प्रवक्ता हैं पूर्व में भी रा oई o का o रगड़ गांव से शिक्षक के पद पर रहने के साथ साथ बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया।


 बच्चे आज भी अपने शिक्षक डा o राकेश उनियाल जी से प्रेरित होकर  समाज को जागरूक कर रहे हैं और शिक्षक  डा o राकेश उनियाल जी की इस प्रयास की सरहना  कर रहे हैं। डॉक्टर उनियाल कहते हैं कि जब समाज में हम बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार देंगे तो निश्चित ही आने वाला भविष्य बहुत अच्छा होगा और डॉक्टर होने वाले भी कहते हैं कि मैं बच्चों को नशे से दूर होने के लिए इसलिए कहता हूं कि आने वाला भविष्य हमारे बच्चे हैं और मुझे खुशी होती है जब बच्चे नशे से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में लेख लिखकर समाज को जागरूक करते हैं । राo ई oका o  नगराजधार    नगुन मे नशा उन्मूलन और शैक्षिक उन्नयन पर निबंध प्रतियोगिता  पर छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top