Team uklive
टिहरी : जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 23 में द्वितीय दिवस में गोला फेंक अंडर-19 बालक वर्ग में विकास चंबा प्रथम सचिन भट्ट विलंगा द्वितीय विशाल रावत कीर्ति नगर तृतीया चक्का फेंक अंडर-19 बालक में विकास चंबा प्रथम सूरज देवप्रयाग द्वितीय गणेश प्रताप नगर तृतीय लंबी कूद अंडर-19 बालक वर्ग में पराग जौनपुर प्रथम रोहित भिलंगना द्वितीय कैलाश भिलंगना तृतीया ट्रिपल जंप अंडर-19 बालक वर्ग में विनय नेगी भिलंगना प्रथम मोहित कीर्ति नगर द्वितीय रोहित नरेंद्र नगर तृतीय चक्का फेंक अंडर-19 बालिका वर्ग में निशा पाल नरेंद्र नगर प्रथम शिखा चंबा द्वितीय रिटेलर तृतीय ट्रिपल जंप में शिल्पा देवप्रयाग प्रथम समीक्षा जौनपुर तृतीय कनिका धारकोट द्वितीय लंबी कूद अंडर-19 बालिका वर्ग में शिल्पा देवरिया प्रथम प्रमिला कीर्ति नगर द्वितीय सलोनी जौनपुर तृतीय अंडर-19 बालिका वर्ग रफीक में देवयानी जमीदार प्रथम मीनाक्षी नरेंद्र नगर द्वितीय सिखा चंबा तृतीय ऊंची कूद अंडर-19 बालिका शिल्पा देवप्रयाग प्रथम देवयानी जमीदार द्वितीय शीतल चंबा तृतीय गोला फेंक अंडरफूट बालक वर्ग में अनमोल सिंह कीर्ति नगर प्रथम नीरज राजभर नरेंद्र नगर द्वितीय गोविंद जांगिड़ तृतीया 600 मीटर अंडर 10 बालक में अमरेश जौनपुर प्रथम अर्जुन जमीदार धोतिया संदीप पर तृतीय स्थान पर रहे लंबी कूद अंडर 40 बालक वर्ग में आदित्य बिष्ट प्रतापनगर प्रथम दिव्यांशु चंबा द्वितीय संदीप देवप्रयाग तृतीय स्थान पर रहे चक्का फेंक अंडर फोर्टीन बालक वर्ग में उमेश राणा प्रताप नगर प्रथम हिमेश राणा भिलंगना तूतिया अजय तृतीय ऊंची कूद में आशुतोष प्रथम कृष्णा भिलंगना द्वितीय दीपक रावत जौनपुर तृतीय स्थान पर रहे


