मदननेगी यूनियन बैंक मे गबन, ग्रामीणों की एफडी की रकम गायब

Uk live
0

Team uklive



 टिहरी : मदन नेगी क्षेत्र के यूनियन बैंक में ग्रामीणों के करोड़ों रुपये का गबन किया गया है। कई गामीणों की एफडी से धनराशि गायब है और कई ग्रामीणों की एफडी पर कैशियर सुमेश डोभाल ने लोन भी ले रखा है। सांदणा गांव निवासी दौलत सिंह रावत ने बताया कि उनके पिता धूम सिंह रावत के नाम पर 18 लाख रुपये की एफडी थीं। इस एफडी पर ही कैशियर सुमेश डोभाल ने स्वयं 12 लाख रुपये का लोन ले रखा था।




ग्रामीण पदम सिंह रावत की तीन लाख की एफडी में रुपये ही नहीं थे और ना ही उन्हें एफडी के कागज दिए गए।

• इसी तरह भूरी देवी की 16 लाख की एफडी, महावीर की 10 लाख की एफडी, गेणा न्यूली की चार लाख, बचन सिंह पंवार की तीन लाख ओट गणेश चमौली तीस लाख रुपये की एफडी की धनराशि भी गायव है।

बढ़ सकती है गवन की धनराशि

सूचना मिलने पर जिला पंचायत सदस्य कफलोग बलवंत रावत भी बैंक पहुंचे और मैनेजर राहुल शर्मा से पूरे मामले की जानकारी ली। बलवंत रावत ने बताया कि लगभग 50 ग्रामीणों की एफडी से रकम गायब है और पहले दिन की जांच में एक करोड़ रुपये से ऊपर का गवन सामने आया है। अभी जांच आगे बढ़ेगी तो और धनराशि भी बढ़ सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top