06 सितम्बर से ग्रामीण करेंगे अनशन, टीएचडीसी से कर रहे मुआवजे की मांग

Uk live
0

Team uklive


 टिहरी : देर रात उत्तरायणी भागीरथी समिति के बैनर तले 6 सितम्बर से होने वाले कार्मिक अनशन जो टिहरी झील तिवाड़ गांव मरोड़ा के समीप किया जायेगा जिसमे मुख्य माँग  हमारी जमीन जो टिहरी झील में डूब गई है और टीएचडीसी ने हमे अभी तक कोई मुआबजा नही दिया इस पर चर्चा की गई

जिसमे सम्पूर्ण गांव की जनता ने भी अनशन पर बैठने हेतु सहमति दी ,.
 समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि वो माँग को 15 सालो से कार्यवाही कर रहे है टीएचडीसी , प्रशासन को चेताना चाहता हूँ कि  जायज मांगो को लटकाना बन्द करे हम अपना हक माँग रहे है पुनर्वास नीति भी  यही बोलती है. 
अधिकारियों को तनख्वाह  ग्रामीणों  के काम करने की मिलती है काम को बेवजह लटकाने की नही. लोगो की 50% से  कम जमीन झील मे डूब गई है और अभी  तक कुछ नही मिला, कास्तकारों के पास खेती की जमीन भी नही बचीहै. 


कुलदीप ने कहा सभी  जनप्रतिनिधियों, समाज सेवीयो से  समर्थन माँग रहा हूँ  कि आंदोलन को तेजी देने हेतु 6 सितम्बर से तिवाड़ गांव झील किनारे आये और हमे समर्थन दें. 
 बैठक में सचिव दिनेश पंवार, बालम पंवार, प्रधान संगीत देवी, विंनोद रावत, नरेंद्र रावत, विजेय पाल नेगी,कमल पंवार, मंगल पुण्डीर, मदन मोहन कंसवाल, बीरा देवी, जगदेई, पुष्पा देवी, उषा देवी, साब सिंह, जगदीप, आशीष डंगवाल, अनिल, दलेव सिंह, प्रतीम सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top