रिपोर्टर : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : पिछले 8 वर्षो ज्ञानसू मोटर मार्ग नहीं बन पाने के कारण व् साथ ही मोटर मार्ग के लिए खेती वाली भूमि का मुवावजा नहीं मिल पाने के कारण ग्रामीणों मे काफी क्रोध देखने को मिल रहा है. मुख्यालय के समीप बसे गाँवों की यंहा स्थति है तो दूर दराज क्षेत्रों की स्थति क्या होगी ?
इस मार्ग का कार्य कार्यदाई संस्था PMJSY के पास है. जिसने कई वर्षो से इस मार्ग को पूरा नहीं बनाया है. ना ही किसनो की खेती का मुवावजा दिया है. जिससे ग्रामीण अब अपने जन प्रतिनिधियों व् प्रशासन पर अपना आक्रोश दिखा रहे है.
. वंही कुछ समय पहले क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी ने इस संबंध में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. तनुजा नेगी के कहा था. साल्ड, ज्ञानजा व् वरुणा घाटी क्षेत्र की इन समस्याओ को कई बार मुख्यमंत्री व् संबंधित अधिकारियो को लिखित व् मौखिक द्वारा बताया गया. तभी भी इस पर आज तक कोई कार्य नहीं किया गया.
आज विपिन नेगी ने जिला अधिकारी को लिखित रूप में ज्ञापन देते हुए कहा. इन सभी समस्याओ का निवारण जिला प्रशासन व् संबंधित विभाग द्वारा नहीं किया जाता है तो 9 सितम्बर को जिला मुख्यालय मे आत्महत्या करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतयः जिला प्रशासन की होगी.


