देशबोध के द्वारा समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने पर किया गया सुशील बहुगुणा को सम्मानित

Uk live
0

 ज्योति डोभाल 




टिहरी : सुशील बहुगुणा को देशबोध के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर समाज मे उत्कृष्ट कार्य  करने पर  स्पीकर, विधानसभा  ऋतु खण्डूरी भूषण की विशिष्ट उपस्थिति में नगर निगम देहरादून के जोगेंद्र हाल मे शाल प्रमाण पत्र व पेड़ देकर उत्कृष्ट कार्य अभिनन्दन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा की सुशील बहुगुणा के कार्य समाज के लिए प्रेरणा दायक हैं। तथा जो समाज के लिए अच्छा कार्य करेगा उसको पूर्ण सम्मान देना भी हमारा पूर्ण कर्तव्य है।
इस अवसर पर  दिशा बोध के  संजय सुमिताभ ने कहा की हम समाज मे अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को उनके किए गए कार्यों से अवगत कराते हैं व उनको सम्मान  प्रदान करने का कार्य करतैं हैं
इस अवसर परश् प्रेमचन्द अग्रवाल, सम्प्रति, वित्त मंत्री,  रणवीर सिंह चौहान, आईएएस    मुख्तार मोहसिन, डीआईजीडॉ.आरवीएस रावत, (सेनि) मुनीराम सकलानी आदी उपस्थित थे।
बहुगुणा को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किए जाने पर भाजपा के विनोद रतूड़ी विजय कठेत उदय रावत मनीष राणा दिनेश भट्ट राड्स के कुम्भीबाला राजेन्द्र सोरभ जगदीश आदि  ने प्रसन्नता व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top