राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय को सौंपा ज्ञापन

Uk live
0

ज्योति डोभाल 




टिहरी : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा पेंशन बहाली हेतु जन जागरूकता हेतु निकाली जा रही 10 दिवसीय पेंशन प्रकाश यात्रा कुमाऊं के विभिन्न जिलों और चमोली रुद्रप्रयाग पौड़ी श्रीनगर होते हुए आज दिनांक 5 जून 2022 को टिहरी गढ़वाल के जिला मुख्यालय नई टिहरी में प्रवेश किया ।यात्रा का नेतृत्व पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश बहुगुणा कर रहे हैं जिसमें उनके साथ राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री श्री योगेश घिल्डियाल, नरेंद्र नगर ब्लॉक मंत्री श्री दाताराम भट्ट ,श्री सुबोध नेगी श्री अजय नेगी सहित पुरानी पेंशन बहाली के कई योद्धा साथ हैं और सुबह नई टिहरी पहुंचने पर सर्वप्रथम पुरानी पेंशन की मांग कर रहे सभी साथियों ने मुकेश बहुगुणा  के नेतृत्व में अमर शहीद श्री देव सुमन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संघ मोर्चा के टिहरी गढ़वाल संयोजक  कमल नयन रतूड़ी, मिनिस्ट्रियल फेडरेशन एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष  राकेश भट्ट, फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री  राजेश नौटियाल,  इंद्रेश नौटियाल द्वारा यात्रा में विगत कई दिनों से सम्पूर्ण उत्तराखंड  में पुरानी पेंशन की अलख जगाने वाले सभी साथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  मुकेश बहुगुणा ने कहा कि पेंशन प्रकाश यात्रा का उद्देश्य सरकारी कर्मियों को जगाने के साथ-साथ समाज के प्रत्येक तबके तक पुरानी पेंशन योजना के लाभ तथा नई पेंशन योजना की हानियों को पहुंचाना है ।उन्होंने कहा कि यह केवल वर्तमान समय में कर्मचारियों से जुड़ा हुआ मुद्दा नहीं है बल्कि इस फैसले पर आने वाली कई पीढ़ियों का भविष्य भी दांव पर लगा है नई पेंशन योजना के दुष्परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं जिसमें सेवानिवृत्त कर्मियों को आर्ट 800-1000 ₹2000 मासिक पेंशन प्राप्त हो रही है जिससे वह समाज में भी एक हंसी का पात्र बन रहा है । सेवानिवृत्ति के पश्चात कार्मिकों शिक्षकों को और अधिकारियों को अगर एक सम्मानजनक जीवन जीना है तो पुरानी पेंशन के हक के लिए लड़ाई और तेज करनी पड़ेगी वरना जो लोग अभी तक अपने घरों में सोए हुए हैं उन्हें जब होश आएगा तो बहुत देर हो चुकी होगी मोर्चा के जिला खीरी संयोजक कमलनयन रतूड़ी ने कहा कि इस एक सूत्रीय मांग पर सभी कार्मिकों को एकजुटता दिखानी चाहिए और अलग-अलग लड़ाई लड़ने के बजाय एक मंच पर अपनी ताकत लगानी चाहिए और इसकी शुरुआत अगर अलग-अलग मोर्चों पर लड़ने वाले कार्मिक श्रीदेव सुमन की संघर्ष भूमि टिहरी गढ़वाल से करेंगे तो पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा टिहरी गढ़वाल इसके लिए सदैव दिल खोल कर तैयार है उन्होंने सभी कर्मचारियों सेप एक मंच पर आने की अपील कर अपनी मांग हेतु एकजुटता से लड़ने का आह्वान किया ।इसके पश्चात पुरानी पेंशन बहाली हेतु विधायक  किशोर उपाध्याय को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन प्रस्तुत किया गया. 

कहा कि  राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी  विधायक का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि उन्होंने पेंशन बहाली यात्रा की समय बध्दत्ता को देखते हुए स्वयं ही पुरानी पेंशन प्रकाश यात्रा स्थल हनुमान चौक पर उपस्थित होकर मोर्चा के पदाधिकारियों से ज्ञापन प्राप्त किया तथा आने वाले विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जोर-शोर से विधानसभा में भी रखने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर अपने सभी पक्ष विपक्ष के साथियों के साथ भी चर्चा कर एक सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास करेंगे ।उन्होंने मोर्चा की पुरानी पेंशन बहाली की मांग का समर्थन किया और माना कि पुरानी पेंशन बहाली केवल कर्मचारियों से जुड़ा हुआ ही मुद्दा नहीं है बल्कि एक सामाजिक मुद्दा है जिसका समाज पर भी दूरगामी परिणाम हो सकता है । विभिन्न पुरानी पेंशन के साथियों से मुलाकात के बाद पेंशन प्रकाश यात्रा अपने अगले पड़ाव जिला उत्तरकाशी को रवाना हुई नई टिहरी में पुरानी पेंशन प्रकाश यात्रा का स्वागत करने वालों में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता  विक्रम सिंह कठैत,  महावीर सिंह राणा , बलबीर सिंह बिष्ट , धीरेंद्र पेटवाल, रामेश्वरी देवी, बार एसोसिएशन के पूर्व महा सचिव  राजपाल मियां आदि  बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।।           

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top