Team uklive
टिहरी - प्रतापनगर धारमंडल कफलोग से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने बुधवार को क्षेत्र के ग्राम सभा खोला में जनता की मांग पर स्वागत द्वार और ग्राम सभा पटूडी में ग्राम सभा की मांग पर खोपड़ा नामे तोक पर हवा घर का कार्य गतिमान है, जिन कार्यों का जिला पंचायत सदस्य ने स्वयं निरीक्षण कर ठेकदारों को तय समय सीमा और निर्माण सामग्री में मानकों के अनुसार ही कार्य करने का दिया निर्देश साथ ही कहा कि जनता से जुड़े विकास कार्यों में लापरवाही बर्दश नहीं की जाएगी। जनता ने हमें अपना प्रतिनिधि चुना है, प्रतिनिधि बनने पर हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है इसलिए विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होनी चाए। निरीक्षण के तत्पश्चात बलवंत रावत ने क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद किया संवाद में क्षेत्र वासियों की समस्या सुनी और समस्या का निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया, और कहा कि मेरा सम्पूर्ण जीवन आम जनमानस के लिए समर्पित है। और कहा कि जिला पंचायत की और क्षेत्र में अन्य काम भी स्वीकृत है जिस जल्द ही करवाए जाएंगे, क्षेत्र में सभी कार्य ग्राम वासियों की मांग पर ही हो रहे है।