Team uklive
प्रतापनगर : ग्राम सभा चौण्ड सन् 1962 भारत-चीन युद्ध में शहीद रायफल मैन चिरंजीलाल सेमवाल सुपुत्र स्व. माला देवी एवं स्व. थोबू राम सेमवाल, चौण्ड गांव के सम्मान में शहीद सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
ढोल-नगाड़े बजाते हुए दिव्य कलश में अमर सपूत चिरंजीलाल सेमवाल के छोटे भाई सुबेदार मेजर शांति प्रसाद सेमवाल (अ.प्रा.) द्वारा अपनी जन्मभूमि के घर आंगन (कोठी) की मिट्टी दिव्य कलश में संजोकर विशेष वाहन द्वारा प्रताप नगर भेजी गई।
प्रताप नगर ब्लॉक सभागार में प्रताप नगर विधानसभा के विधायक विजय सिंह पंवार द्वारा प्रताप नगर व जाखणीधार ब्लॉक के उन अमर सपूतों के परिजनों को सम्मानित किया जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
सन् 1962 भारत-चीन युद्ध में शहीद रायफल मैन चिरंजीलाल सेमवाल की मधुर स्मृति में अनुज भ्राता सुबेदार मेजर शांति प्रसाद सेमवाल (अ.प्रा) द्वारा निर्मित " चिरंजीवालय ध्यान वाटिका झबरावाला (डोईवाला) - जिला देहरादून" में दो दिवसीय सामूहिक भजन-कीर्तन एवं देश भक्ति गीत कार्यक्रम रखा गया और रायफल मैन चिरंजीलाल सेमवाल के शौर्य की गाथाएं सुनाई गई।
उत्तराखंड में पांचवां धाम "सैन्यधाम" बनाने व युद्ध में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के लिए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की भारतीय जनता पार्टी सरकार व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सभी ने सराहना की।
सैनिक कल्याण अनुभाग उत्तराखंड प्रशासन के तत्वावधान में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अनुभाग नई टिहरी से कर्नल जी एस चंद (अ.प्रा.) के साथ आये पूर्व सैनिक व सेवारत ब्लाक अधिकारियों का प्रतिनिधि दल।
सम्मान मे डॉ प्रमोद उनियाल, गौरव सैनानी राकेश पेटवाल , पूर्व संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ एवम्, मंडल महामंत्री भाजपा-प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल सूबेदार दुर्गा सिंह नेगी (अ.प्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अनुभाग नई टिहरी समस्त सेमवाल बन्धु एवं ग्राम सभा चौण्ड़ की प्रधान सरला देवी सेमवाल , उप प्रधान विद्यादत्त पेटवाल , गौरव सैनानी अरुण पेटवाल एवं समस्त नागरिक उपस्थित रहे.