Team uklive
टिहरी : राज्य स्थापना दिवस में टिहरी झील पर श्री गंगा भागीरथी वोटिंग के द्वारा वोटो की झांकियां, वोटो द्वारा उत्तराखंड का नक्शा रंगोली कार्यक्रम, महिलाओं को मोटर बोट में 50% आरक्षण दिया गया.
समाचार लिखने तक लगभग 110 महिलाओं ने वोटिंग का आरक्षण लाभ लिया वोट यूनियन संस्थापक कुलदीप पवार ने कहा कि उत्तराखंड उत्तराखंडयों के लिए बना है और टिहरी झील इसका जीता जागता उदाहरण है यहां पर लगभग 400 स्थानीय युवा वोटिंग ,होटल,कैम्प इत्यादि के माध्यम से अपना रोजगार पाते हैं उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए हमारे पूर्वजों ने 21 साल पहले जो शहादत दी थी अब वह जमीन पर दिखाई देने लगी है.
पवार ने और भी युवाओं को टिहरी झील में अन्य कार्य हेतु आमंत्रित किया.
वोट यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने भी कहा कि अगर सरकार टिहरी झील को अच्छे से प्रमोट करें तो यहां पर लाखों लोगों के लिए रोजगार है साथ ही राज्य आंदोलनकारियों के सपने भी पूरे किए जा सकते हैं टिहरी झील विकास प्राधिकरण के एसीओ / उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने भी पर्यटको व टिहरी झील से जुड़े व्यवसायियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई दी.
बधाई देने वालों में वोट यूनियन के संस्थापक कुलदीप सिंह पवार, साहसिक पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, नवीन नेगी, वोट यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत, सचिव जितेंद्र नेगी ,पूर्व अध्यक्ष लखबीर चौहान, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र मुंडानी, वीरेंद्र नेगी, मनोज रावत ,मनीष नेगी ,मनीष रावत ,लोकमान सिंह रावत, जयपाल, अनूप पवार ,विकास आशीष रावत ,प्रदीप पवार, राहुल पश्चिमी ,प्रवीन रावत ,ललित ,कमल अरोड़ा ,अजय पाल राणा व अन्य लोग शामिल थे.

