21 नवम्बर को होंगे जिला वॉलीबाल के चयन

Uk live
0

Team uklive

टिहरी : जिला वॉलीबाल एसोसिएशन  व सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी के संयुक्त  तत्वाधान में 21 नवम्बर को बौराड़ी स्टेडियम मे , 

26-27-28 नवम्बर को देहरादून में उत्तराखण्ड वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा यूथ स्टेट चेंपियनशिप का आयोजन किया जाना है ! जिस हेतू एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, जिला एसोसिएशन के सचिव अर्जुन बलूनी ने बताया कि , इस ट्रायल्स मे 21 वर्ष की आयु के सभी बालक-बालिकाये प्रतिभाग कर सकेगी, जिस हेतू उनके आधार कार्ड, हाईस्कूल की मारशीट व दो  फोटो के साथ ड्रेस - किट में आयें ! इस अवसर पर जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष 

शाह , संजीव , रघुबीर , संजय घिल्डियाल आदि उपस्थित थे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top