टिहरी की सरस्वती सेमवाल दूरदर्शन के पंजाबी चेनल पर प्रसारित डांस शो किसमे कितना है दम के फाइनल राउंड के लिए हुई चयनित

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : स्पा योगा प्रोडक्शन की सरस्वती दूरदर्शन पंजाबी KKHD(किसमें कितना है दम) रियलिटी शो में ग्रांट फिनाले के लिए  चयनित हुई है. दूरदर्शन के पंजाबी चैनल द्वारा नृत्य आदि क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम KKHD के फाइनल दौर के लिए चुने गए प्रतिभागियों मे सरस्वती सेमवाल पुत्री राकेश सेमवाल टिहरी गढ़वाल को चुना गया है. 

स्पा योगा प्रोडक्शन के संस्थापक सूरज नौटियाल एवं सह संस्थापक अनिल बिजल्वाण ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि भारत विश्व गुरु था और रहेगा. 
इस तर्ज पर कई और बच्चों को विश्व रिकार्ड के लिए तैयार किया जा रहा है. जहाँ कोरोना संक्रमण ने सभी को परेशान किया है वहीं अलग अलग छेत्र मे अपनी काला को आकार देने मे सहयोग किया है. इसलिये कहा जाता है


 किसी भी बुरे दौर मे सकारात्मक सोच नही छोड़नी चाहिए.  लिंक खोलकर देखिए. 
https://youtu.be/YvwqII_pRko

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top