घनसाली ब्यापार मण्डल ने श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Uk live
0

 रिपोर्टिंग:  सत्य प्रकाश  ढौंडियाल

        


 घनसाली : घनसाली क्षेत्र में व्यापार मंडल अध्यक्ष व अन्य सहयोगियों के द्वारा अमर शहीद श्री देव सुमन की पुण्य स्मृति 25 जुलाई 2021 आज भावभीनी  श्रद्धांजलि के साथ दी गई ब्यापार मण्डल घनसाली के अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र डंगवाल व टीम के द्वारा श्री देव सुमन के स्मृति चित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया श्री देव सुमन 25 मई 1916 जन्मे और  25 जुलाई 1944 को सहीद ही गए।  टिहरी की आजादी के लिए संबंध साईं राजा के साथ अपने कई आंदोलन टिहरी को आजाद करने के लिए भूख हड़ताल की 84 दिन के बाद राजा के लोगों ने  सुमन को रोटियों में कांच मिलाकर के भागीरथी नदी में डाल दिया । हमारे  आजादी के आंदोलनों के लिए टिहरी की जनता के लिए सदैव अपनी  अग्रणी भूमिका  रही , तब जवानी में ही राजा ने मार डाला। 

ऐसे महान सपूत को हम आज शत शत नमन करते हैं और उन्हें अपने व्यापार मंडल की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top