एस. पी. ए योगा प्रोडक्शन के लोगों ने की मिसाल कायम

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी :  जहां एक ओर इस कोरोना काल में लोग घरों में कैद हैं वही एस. पी. ए योगा प्रोडक्शन के लोगों ने एक मिसाल कायम की. 


कोरोना काल में सेंटर बंद होने से काफी सारा नुकसान उठाना पड़ा इसलिए घर बैठे ही निस्वार्थ भाव से कुछ ना कुछ करने की चाहत और सेवा भाव के भाव से दो युवक निरंतर जनहित सेवा कार्य कर रहे हैं

 योगा प्रोडक्शन के संस्थापक सूरज नौटियाल द्वारा जहां पुस्तकें लिखी जा रही है वही सह संस्थापक अनिल बिजल्वाण  द्वारा कोविड-19 के मरीजों की देख रेख  एवं अपने संसाधनों से निरंतर मदद की जा रही है.  यह अपने स्वयं के खर्चे पर लोगों को अस्पताल पहुंचाना, दवाई देना, राशन सामग्री आदि गांव -गांव जाकर वितरित तो  कर ही रहे हैं साथ में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. 
अभी हाल के दिनों में ही कोविड-19 सेंटर में जाकर लोगों को योगा एवं उनका मनोबल बढ़ाने हेतु कई  बातें सामने रखी  दूसरी ओर  सूरज नौटियाल को मिला इंडिया 100 प्राइम ऑथर अवॉर्ड.                 उत्तराखंड के पौड़ी जिले के नव युवक लेखक सूरज नौटियाल को देश के सर्वोच्च 100 बिशेष  लेखक का सम्मान प्राप्त हुआ है. उत्तराखण्ड राज्य के लिए गौरवशाली पलो में मुंबई की FoxClues Pvt. Ltd.,  के द्वारा इंडिया के सर्वोच्च 100 लेखको का चयन किया गया जिसमें इंडिया के 4500 लेखको ने अपनी लेखनी का कमाल प्रस्तुत किया जिनमे पहले केवल 500 लेखको का चयन किया गया । जिसमें अंतिम 100 लेखको का चयन सर्वधिक मुश्किलों वाला रहा जिसमे उत्तराखंड के लाल सूरज नौटियाल ने अंतिम 100 में जगह पाने में कामयाब रहे ! सूरज नौटियाल इस सम्मान के श्रेय माता पिता का आशिर्वाद मानते है और उम्मीद करते है की इससे आगे का प्रयास ओर अधिक रहेगा ।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top