धारचूला मे शिव महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम

Uk live
0


रिपोर्ट -- नदीम परवेज़

 धारचूला...  शिव महोत्सव के आज  दूसरा दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का स्थानीय ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी ने उद्घाटन किया विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक नबियाल मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख  धन सिंह धामी ने कहा कि यह शिव महोत्सव पौराणिक महत्व का होने के कारण सीमांत क्षेत्र के लोगों में  अपार श्रद्धा है । इस मेले में दूर दराज़ से लोग  पहुंचते हैं । मेले में धन सिंह धामी ने मेला कमेटी को ₹11000 = रुपए  सहयोग भी दिया शिव महोत्सव  कमेटी के अध्यक्ष दीवान पतियाल नरेश दानु ,बीरेंद्र नबियाल, अरविंद रोंकली, रूप सिंह दानु, योगेश गर्ब्याल, मंगल बुदियाल, सुमन वर्मा उर्मिला गुंज्याल, पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक नबियाल जिला मंत्री बीजेपी हरीश धामी, आलोक  धामी राजलक्ष्मी तिवारी आदि मौजूद रहे।

मेले  में कल इनामी लकी  ड्रा भी होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top