रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
चम्बा... आजादी की 75 वर्षगांठ पर जनजाति समुदाय के परिवारों के उत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा अमृत योजना लांच की गई है उच्च न्यायालय नैनीताल की निर्देश के क्रम में जिला वधिक प्राधिकरण सचिव व सिविल जज सीनियर डिविजन अशोक कुमार जी की अध्यक्षता मेआज नगर पालिका परिषद चंबा में चंबा क्षेत्र में निवासरत जनजाति समाज के लोगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया . गोष्ठी में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट भी मौजूद थे. गोष्ठी आरंभ होने से पूर्व पालिका के प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण प्रसाद सेमवाल द्वारा सिविल जज अशोक कुमार तथा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. गोष्टी में सचिव द्वारा जनजाति समुदाय के लोगों से मूलभूत सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली गई.. और विधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण की भूमिका बताई गई. गोष्टी में शरद पुंडीर राजवीर पवार पवन सेमवाल सीमा बीना तोमर हरीश भट्ट ओमप्रकाश तिवारी दिनेश तिवारी पुलिस लाइन से जनजाति समुदाय के व्यक्ति उपस्थित थे


