दांडी मार्च दिवस के सुवसर पर महाविद्यालय की एन॰एस॰एस॰ इकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Uk live
0

 रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

पोखरी... आज दांडी मार्च दिवस के सुवसर पर महाविद्यालय की एन॰एस॰एस॰ इकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. 

कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र  में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने गांधी जी के विचारों की वर्तमान में प्रांसगिकता व  महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सम्पूर्ण देशवासियों के लिए स्वावलम्बी बनने का संदेश दिया था वह संदेश आज भी उतना ही प्रांसगिक है. यदि हम स्वावलम्बी बनेंगे तो हमारी निर्भरता अन्यों पर से काम होगी और हम अपना जीवन सम्मान के साथ व्यतीत कर सकेंगे. एन॰एस॰एस॰ कार्यक्रम अशिकारी डॉ. राम भरोसे ने गांधी जी के सत्य व अहिंसा के विचारों पर विस्तार से स्वयंसेवियों को अवगत कराया. राजनीति  विज्ञान विभाग के डॉ. मुकेश सेमवाल ने गाँधी जी के राजनैतिक विचारों से स्वयंसेवियों को जानकारी दी. इसके बाद स्वयंसेवियों प्रियंका, किरनदीप, सपना, सिमरन, मनीषा पुण्डीर, अंजलि शिवानी द्वारा भाषण व काव्यपाठ प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ. विवेकानंद भट्ट द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र की प्राध्यापक डॉ. सरिता देवी, अंकित, रचना राणा, रेखा नेगी,नरेश, नरेंद्र बिजल्वाण आदि उपस्थित रहें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top