रिपोर्टः ज्योति डोभाल
टिहरी : आज जीएमवीएन में क्वरन्टाईन किए गए 23 जमातियों का 14 दिन का पीरियड पूरा करने वा उनकी कोरोना रिपोर्ट सैंपल नेगेटिव आने से सभी 23 जमातियों को गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस से घर भेज दिया गया है ၊
प्रशासन के अनुसार सभी स्वस्थ हैं ၊ वहीं बाहर वाले जमातियों को परमिशन की इंतजार में मस्जिद में रखा गया है ၊ यह सभी जमाती चमोली, पौड़ी से वापस आए थे जिन्हें प्रशासन द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम में क्वरन्टाईन किया गया था ၊