बूढाकेदार के युवाओ द्वारा दूसरे चरण में फिर बांटी गयी राशन

Uk live
0

ग्राम सभा थाती बूढ़ाकेदार के युवाओं द्वारा वैश्विक महामारी घोषित हुये कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के चलते आर्थिक रूप से आये संकट में क्षेत्र के थाती रक्षिया-भौन्दी कोट-विशन गॉवों में असहाय परिवारों को दूसरे चरण में फिर राशन वितरण किया गया ।
युवाओं ने क्षेत्र के सहयोगियों द्वारा फंड एकत्रित कर इस विपदा की घडी में सहायता की एक नयी मुहिम चलायी जिसके तहत सभी अनुदानकर्ताओ के सहयोग से गॉव के ऐसे परिवारों की मदद की जिनकी लॉकडाउन के चलते दैनिक मजदूरी बन्द हो गयी और वे परिवार जिनके घर में आजीविका आने का कोई अन्य साधन नही था को राशन वितरण कर किया गया ।

पहले चरण में राशन वितरण करने के बाद बहुत परिवारों सूची मिलने के बाद युवाओं द्वारा दूसरे चरण में सहायता राशन वितरण करने की कोशिश की गयी ।
समाज के प्रति सेवा भाव रखने वाले इन युवाओं में सागर सुनार, हरिओम रावल, सन्दीप रावत, शैलेन्द्र नेगी व सहयोगी युवा अभिलाष नौटियाल, अखिलेश कुमार ऋषभ रावल, आखिल राणा आदि हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top