गुजरात के राजकोट में फंसे उत्तराखण्ड के युवाओं की कौन लेगा सुध

Uk live
0

रिपोर्ट : गणेश पुजारा
चंपावत: गुजरात राजकोट में फंसे  उत्तराखंड के युवाओं  ने उत्तराखंड सरकार से घर वापसी के लिए लगाई है गुहार  ၊
 युवाओं का कहना है कि जिस क्षेत्र यानी कि राजकोट में वह रहते हैं वहां रेड जोन घोषित कर दिया है जहां वह होटल में काम करते हैं और होटलों में भी जाने के लिए बहुत दूर होता है तो रास्ते में पुलिस भी उन्हें तंग करती है और एक ही कमरे में २० से ३० लड़के रह रहे हैं ၊ उनके आगे खाने के लिए भी समस्या बनी हुई है और उनकी  कोई भी सुनने को तैयार नहीं है ၊  युवाओं ने वहीं से वीडियो बना कर अपना दर्द बयां किया है ၊ वह वीडियो के माध्यम से त्रिवेन्द्र सरकार एवं अपने क्षेत्रीय विधायकों से गुहार लगाते नजर आ रहे है ၊ युवा उत्तराखंड में आकर के १४ दिनों के क्वारंटीन के  लिए  के लिए भी तैयार हैं  ၊युवा ज्यादातर खटीमा , चंपावत ,पिथौरागढ़ और धारचूला क्षेत्र के हैं  जहां वह खटीमा विधायक  पुष्कर सिंह धामी एवं चंपावत विधायक कैलाश गतौली  एवं पिथौरागढ़ विधायक श्रीमती चंद्रा  प्रकाश पंत एवं धारचूला मनसारी विधायक हरीश धामी से गुहार लगाते  नजर आ रहे  हैं ၊ खटीमा घोसी कुआं  के  समाजसेवी किशोर आगर का कहना है कि जिस तरीके से उत्तराखंड में फंसे गुजरातियों के लिए सरकार द्वारा व्यवस्थाएं की गई उसी तरीके से क्या सरकार का यह दायित्व नहीं है कि वह अपने उत्तराखंड वासियों की सकुशल घर ला सकें ၊  
बीडियों देखें -


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top