राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैम्पियन में थत्यूड़ के यमेन्द्र रावत ने जीता कांस्य पदक

Uk live
0


राष्ट्रीय किक बाक्सिंग चैम्पियन मे थत्युड के यमेन्द्र रावन ने जीता कांस्य पदक

सुनील सजवाण धनोल्टी
थत्युड - 28 किलो ग्राम सवजुनियर वर्ग की राष्टीय किक बाक्सिगं मे जौनपुर विकास खण्ड के छनाण गांव पालिगाड निवासी व राजकीय इंटर कालेज नालापानी देहरादुन के कक्षा 7 के छात्र यमेंन्द्र रावत ने राष्टीय स्तर पर सव जुनियर वर्ग मे किक बाक्सिगं मे तृतीय स्थान प्राप्त कर कास्य पदक जिता है|
2019- 20 मे आयोजित यह राष्टीय प्रतियोगिता महाराणा प्रताप स्पोर्स कालेज देहरादुन मे आयोजित की गई थी|
यमेन्द्र रावत पूर्व मे भी जिला व प्रदेश स्तर पर बाक्सिगं मे कई मेडल हासिल कर चुके है |
11 वर्षिय यमेन्द्र रावत के भाई भुपेन्द्र रावत भी सब जूनियर वर्ग मे किक बाक्सिगं मे राज्य स्तर पर कई मेडल हासिल कर चुका है ၊


वहीं यमेन्द्र के पिता रविन्द्र रावत टिहरी के जौनपुर विकास खण्ड मे क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके है ၊
राष्टीय स्तर पर कास्य पदक जीतने पर यमेन्द्र के पिता रविन्द्र रावत ने यमेंन्द्र के प्रशिक्षको व शिक्षको का धन्यवाद अदा किया| 
यमेन्द्र के पिता रविन्द्र रावत ने हमारे संवाददाता सुनील सजवाण को दूरभाष पर बताया की यमेन्द्र व भुपेन्द्र रावत उनके दोनों बेटे बचपन से ही बाक्सिगं के शौकिन रहे है जिस कारण आज दोनों बेटे राज्य व राष्टीय स्तर पर प्रतिभाग कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है ၊


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top