गणतन्त्र दिवस को लेकर एसएसबी ने बढ़ाई गश्त , चलाया चेकिंग अभियान

Uk live
0

रिपोर्ट : गणेश पुजारा
खटीमा : गणतंत्र दिवस को लेकर एसएसबी ने बढ़ाई गश्त चलाया गहन चेकिंग अभियान 57  वी वाहिनी एसएसबी  कमांडेंट श्री राजेश कुमार त्रिपाठी जी ने बताया कि गणतंत्र  दिवस  को लेकर हमारी एसएसबी सभी जगह गहन चेकिंग अभियान चला रही है साथ ही  नेपाल बॉर्डर   परआने जाने वाले लोगों एवं संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है वही पूर्णागिरि से लेकर के नारायणपुर तक के सभी नेपाल बॉर्डर पर गश्त एवं चेकिंग अभियान  चलाया जा रहा है ၊ यूके लाइव की टीम ने  आज पूरे दिन  बनबसा पुल, बंगाली कॉलोनी, गड़ी गोट ,धनुष पुल, लाल कोठी, काला पुल ,नारायणपुर ,  तक नजर  रखी ၊ एसएसबी के जांबाज़ जवानों सहित आला अधिकारी सभी बॉर्डर पर सतर्क दिखे ၊
 25  जनवरी शाम 5:00 बजे से सभी नेपाल बॉर्डर  अगले 24 घंटों के  लिए बंद कर दिए गए हैं , साथ ही एसटीएफ और उत्तराखंड पुलिस एवं अन्य खुफिया एजेंसियां भी गणतंत्र दिवस को लेकर सतर्क  है ၊




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top