सम्पादक - ज्योति डोभाल
टिहरी कांग्रेस को नया जिलाध्यक्ष मिलने जा रहा है आपको बता दें uk live ने इस खबर को जोर-शोर के साथ चलाया था टिहरी कांग्रेस बिन अध्यक्ष सब सून नामक शीर्षक से
अब खबर है कि प्रदेश हाईकमान राकेश राणा पर भरोसा कर उन्हे जिलाध्यक्ष बनाने जा रही है जिस पर फाइनल मुहर भी लग चुकी है ၊
आपको बता दें राकेश राणा का जन्म 10 अप्रैल 1977 को ग्राम मुखमाल पोस्ट खम्बाखाल उपली रमोली पट्टी के प्रतापनगर तहसील में हुआ था ၊ इनके पिता का नाम श्री तेग सिंह राणा व माता का नाम श्रीमती सोना देवी है इनकी पत्नी का नाम श्रीमति राखी राणा है जो कि अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं ၊ श्री राकेश राणा वर्तमान में सेक्टर -9 बी में निवासरत हैं ၊
इन्होंने एमए सैन्य विज्ञान एमए भूगोल , पत्रकारिता तथा एलएलबी भी गढ़वाल विश्वविद्यालय से किया है ၊
आपको बता दें ये वर्ष 1994 में उत्तराखण्ड छात्र युवा संघर्ष समिति प्रतापनगर के अध्यक्ष पद पर रहे ၊
वर्ष 1996 में छात्रसंघ कला संकाय प्रतिनिधि निर्वाचित हुये
वर्ष 1997 - छात्रसंघ कोषाध्यक्ष निर्वाचित
वर्ष नेहरू युवा केन्द्र टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष बने
वर्ष 1999 - एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निर्वाचित
वर्ष 2000- युवा कांग्रेस के महासचिव बने
वर्ष 2001- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरवाण गांव प्रतापनगर के अध्यक्ष
वर्ष 2002 -नई टिहरी के पीजी कालेज के लिए आन्दोलन जो कि सफल रहा
वर्ष 2003- टिहरी बांध प्रभावित छात्र युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष निर्वाचित
वर्ष 2004 -राजकीय इन्टर कॉलेज गरवाण गांव के अभिभावक संघ के संस्थापक अध्यक्ष निर्वाचित
वर्ष 2005 - जिला क्रिकेट एसोशियेशन टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष बने
वर्ष 2007 - युवा कांग्रेस टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष
वर्ष 2008 - बीआरओ पंजाब युवा कांग्रेस संगठानात्मक चुनाव में प्रतिभाग
वर्ष 2008 -सदस्य क्षेत्र पंचायत निर्वाचित एवं प्रमुख पद पर प्रतापनगर की ओर से प्रतिभाग
वर्ष2008 - अखिल भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा नई दिल्ली में संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग
वर्ष 2009 - जिला युवा समिति अध्यक्ष निर्वाचित टिहरी गढ़वाल युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के माध्यम से जिला पंचायत पदेन सदस्य निर्वाचित
वर्ष 2009 -श्री गंगा जीप कमाण्डर सूमो ऑनर्स एशोशियेशन मे संरक्षक निर्वाचित
वर्ष 2010- भारत सरकार दूरसंचार समिति में सदस्य नामित
वर्ष 2010 - उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस संगठानात्मक चुनाव में लोक तथा रिटर्निग ऑफिसर नामित
वर्ष 2011- महासचिव टिहरी लोकसभा युवा कांग्रेस निर्वाचित
वर्ष 2012 -हरियाणा राज्य में विधानसभा प्रभारी कांग्रेस कमेटी में
वर्ष 2014 -प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी
वर्ष 2017- अठारह डीआरओ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में वर्ष में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्यता ग्रहण करने के बाद से सभी सामान्य व उपचुनावो (स्थानीय , निकाय , पंचायत , विधानसभा व लोकसभा ) में कांग्रेस पार्टी संगठन एवं युवा कांग्रेस की सदस्यता कार्यक्रम में से अधिक सक्रिय सदस्य तथा नौ हजार नये सदस्य बनाये ၊
राकेश राणा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाये जाने से कांग्रेसियों में खुशी का माहोल है ၊
ब्यूरो --- uk live


