रिपोर्ट - केशव रावत
प्रतापनगर - पंचायत जनाधिकार मंच प्रतापनगर द्वारा लम्बगांव में पंचायत से जुड़े प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई ।जिसमें संसोधित पंचायत राज एक्ट के खिलाफ न्यायालय एवमं जनांदोलन के माध्यम से लड़ने का आह्वान किया गया। मंच के प्रदेश संयोजक मण्डल के सदस्य एवम जिलापंचायत सदस्य मुरारी लाल खण्डवाल ने बैठक में कहा कि इस जन विरोधी कानून को प्रदेश सरकार ने पंचायतों पर जबरन थोपने का काम किया हैं । जिसकी पूरे प्रदेश में घोर निंदा की जा रही हैं । यदि सरकार इस कानून को संसोधित कर ठीक करने का काम नही करती है तो सरकार को इसका खामियाजा आगामी चुनाव मे भुगतना पड़ेगा ।
खंडवाल ने कहा इस थोपे गए विधेयक पर पक्ष विपक्ष के विधायकों का मौन साधे रहना भी एक राजनीतिक षड्यंत्र प्रतीत होता है । इस जन विरोधी कानून के खिलाफ उत्तराखंड पंचायत जनाधिकार मंच के संयोजक श्री जोत सिंह बिष्ट माननीय उच्च न्यायालय में जाने की तैयारी कर चुके हैं । बैठक में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया बैठक का संचालन मंच के प्रताप नगर ब्लॉक संयोजक राकेश थलवाल ने किया ၊


