बीजेपी की साख का भट्टा बैठाते बीजेपी के चन्द धूर्त विधायक

Uk live
0

सम्पादक - ज्योति डोभाल

बीजेपी की साख का भट्टा बैठाते बीजेपी के चन्द धूर्त बिधायक
हम बात कर रहे हैं रुद्रप्रयाग के बिधायक भरत चौधरी की जिन पर सत्ता का नशा इस कदर हावी है कि इनको अपने खिलाफ कोई भी खबर कोई भी पड़ताल मंजूर नही ၊
अभी  न्यूज 18 के पत्रकार ने जब विधायक निधि में धांधली की खबर चलाई तो इन महाशय को ये बर्दाश्त नही हो पाया क्योंकि अपनी नजर में ये पाक साफ हैं या यूं कहें अपने मुंह मियां मिट्ठू
और इन्होने पत्रकार का मुंह काला कर घुमाने की धमकी तक अपने गुर्गों से दिलवा डाली ၊
अब इन महाशय को कौन समझाये कि पत्रकार चौथा स्तम्भ होता है और लिखना उसका काम है उसकी लिखने की आजादी तुम जैसे छुटभैय्या नेता या तुम्हारे गुर्गे नही ६ीन सकते ၊
बहरहाल उक्त पत्रकार ने थाने में विधायक व विधायक के गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है परन्तु सवाल यह खड़ा होत है कि चैम्पियन की राह पकड़े इस विधायक की सदस्यता पार्टी खत्म करती है या इनको सीधा मंत्री पद देती है ये देखने लायक है ၊
Team uk live

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top