पौड़ी- आज DCR, पौड़ी द्वारा तहसील पौड़ी अन्तरर्गत विकासखंड पाबौ में चिपलघाट के समीप एक बोलेरो कार खाई में गिर के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
कॉलर से वार्ता करने पर अवगत कराया गया है कि उक्त वाहन में 3 लोग सवार थे। जिनमें से 2 गंभीर घायल है। पाबौ चौकी से पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है तथा राजस्व उपनिरीक्षक बाली कन्दरसयुं भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं ၊

