भीमताल के पास रोड़ ब्लाक पुलिस प्रशासन व आपदा टीम द्वारा रस्ता खोला गया

Uk live
0

रिपोर्ट - राजेश रस्तोगी (हल्द्वानी)

हल्द्वानी -  आज दिनांक 27 जुलाई 2019 को समय 9:00 भारी बारिश के कारण सलडी़ भीमताल के पास  भूस्खलन होने से रोड ब्लॉक होने से वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा था सूचना प्राप्त होने पर तत्काल श्री भगवान सिंह मेहर थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा मय  पुलिस बल एवं थाने में नियुक्त आपदा क्यू0आर0टी0  टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पीडब्ल्यूडी के साथ समन्वय स्थापित कर 02 जे0सी0बी0 की सहायता से रोड पर आए मलबे को हटाया जा रहा है तथा रोड पर खड़े 800 के लगभग वाहनों को एक-एक निकाल कर  यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।
Team uk live

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top