प्रतापनगर में कारगिल शहीद बिजेन्द्र चौहान का हो रहा है अपमान

Uk live
0

रिपोर्ट - केशव रावत प्रतापनगर

प्रताप नगर में कारगिल शहीद बिजेंद्र चौहान का हो रहा है अपमान
  कारगिल शहीद विजेंद्र चौहान के सम्मान में उनकी स्मृति में    शहीद बिजेंद्र चौहान डोडगथापला मोटर मार्ग की स्वीकृति 2005 में मिल गई थी जो विभाग और सरकार की लापरवाही के कारण आज तक भी नहीं बन पाई  जिसके कारण  14 वर्षों से हो रहा है शहीद का अपमान ।
मामला शहीद विजेंद्र चौहान डोडग थापला मोटर मार्ग का है ।
जो 1999 कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे शहीद बिजेंद्र चौहान की स्मृति में शहीद  के गांव तक  सड़क मार्ग स्वीकृत हुआ यह मार्ग  2005 में स्वीकृत हुआ और 2007 में इस मार्ग पर कार्य प्रारंभ किया गया । लेकिन आज 14 साल बाद भी यह मार्ग पूरा नहीं बन पाया । यह कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि विभाग और सरकार कितनी लापरवाह है । एक शहीद के सम्मान में एक शहीद की स्मृति में मोटर  मार्ग बनाने में उन्हें 14 साल बीत जाने के बाद भी मार्ग नहीं बन पाया । शहीद के गांव वालों ने शहीद के सम्मान में सड़क आने पर जो खुशी उनके मन में थी आज तक भी पूरी नहीं हो पाई । हम यह कह सकते हैं कि यदि शहीद मार्ग ही नहीं बन पा रहा है जिस शहीद ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी हो तो अन्य मार्गों के क्या हालात होगें ।
 शहीद के गांव वाले जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं जबकि यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए  ना तो सुरक्षित है और ना ही इस में आने जाने की अनुमति है फिर भी ग्रामीणों की मजबूरी है कि वह लोग नियमों को अनदेखा कर जान जोखिम में डालकर इस पर सफर करने को मजबूर हैं ।   बीडियो देखें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top