Jyoti dobhal
मुम्बई फिल्मी फंडा - सलमान खान , कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत ने ईद के मौके पर रिलीज होकर सलमान खान की पिछली फिल्मों के सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं ၊ पांच जून को रिलीज हुई सलमान की फिल्म भारत ने मैच होने के बावजूद नया रिकॉर्ड बनाया है ၊ सलमान की फिल्म भारत ने पहले बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुये पहले ही दिन 42.30 करोड़ की कमाई की जो कि सलमान के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करता है ၊
इससे पहले सलमान की दीवाली पर रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने 40 करोड़ 35 लारव की कमाई की थी ၊
ईद के मौके पर रिलीज हुई किन-किन फिल्मों ने कितनी कमाई की आइये एक नजर डाल लेते हैं -
रेस 3 (2018) -29.17 करोड़ रुपये
ट्यूब लाईट (2019) -21.15 करोड़ रूपये
सुल्तान( 2016) -36.55 करोड़ रुपये
बजरंगी भाईजान (2015) -27.15 करोड़ रुपये
किक (2014) -26.40 करोड़ रुपये
कुल मिलाकर देखा जाये तो साल 2019 की ईद सलमान के लिए पिछली ईद से ज्यादा अहम रहेगी ၊
Team uk live