खोदा पहाड़ निकली चुहिया कहावत को चरितार्थ करती प्रतापनगर पेयजल पम्पिग योजना

Uk live
0


केशव रावत  प्रतापनगर टिहरी

      खोदा पहाड़ निकली चुहिया
     मामला प्रतापनगर पंपिंग योजना से जुड़ा है ၊
   जो लम्बगांव नगर पंचायत को पम्पिंग योजना से जोड़ने के बाद इस कहावत को सही साबित होती दिखाई दे रही है ।
जिस योजना का लोग 33 वर्षों से इंतजार कर रहे थे की प्रतापनगर पंपिंग योजना अस्तित्व में आएगी और प्रतापनगर के कई गांवों के साथ साथ लम्बगांव बाजार को भी पानी की समस्या से निजात मिलेगी । लेकिन एक हफ्ता पहले प्रतापनगर पंपिंग योजना का पानी जैसे ही लम्बगांव तक पहुंचा और लंबगांव के पुराने पानी के टैंक में वह पानी टेप किया गया उसी दिन से पानी की समस्या और बढ़ गई और जल संस्थान को टैंकर से पानी की सप्लाई करने पर मजबूर होना पड़ा ।
ओ भी सिर्फ एक दिन ।
             आपको बताते चलें की वर्षों पुरानी मांग प्रतापनगर वासियों की प्रतापनगर पंपिंग योजना 33 बरसों बाद अस्तित्व में आई और रैखा पट्टी के  कुछ गांव को उसको लाभ मिलना शुरू हुआ । लेकिन प्रतापनगर के केंद्र बिंदु व मुख्य बाजार लंबगांव को जैसे ही उस योजना से जोड़ा गया तो वहाँ पानी की समस्या और गंभीर हो गई जिसके चलते जलसंस्थान कोदिखावे के लिये सिर्फ एक दिन  टैंकर से पानी वितरित करना पडा।
  जल संस्थान के एक्शन से फोन पर बात करने पर उन्होंने कुछ समय के लिए समस्या को बताया और जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही।
  जल निगम के एक्शन से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया की हमारा काम योजना को पूरा करना था हमने पंपिंग योजना जल संस्थान को हैंड ओवर कर दी है लगभग 60% योजना जलसंस्थान के हवाले  है ।
 पानी लिफ्ट करना वह पानी को वितरित करना जल संस्थान का कार्य है उन्हें करना चाहिए ।
जलसंस्थान के JE का कहना है कि जल निगम ने लाइन तो बिछा दी लेकिन जब पानी की टेस्टिंग की गई तो पानी आ ही नही रहा बमुश्किल 25 LPM पानी आ पा रहा है। जल संस्थान के JE का कहना है कि एक तो लाइन प्रोपर नही बिछाई गई और दूसरा जिस टैंक से पानी सप्लाई किया जा रहा है वो टैक लम्बगांव के टैंक से नीचे है जिससे पानी चढ़ नही पा रहा है ।
   अब सवाल यह उठता है कि प्रताप नगर पंपिंग योजना पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी लोग आज भी प्यासे हैं और जल संस्थान व जल निगम पर यह  कहावत सही साबित होती  नजर आ रही है कि  खोदा पहाड़ निकली चुहिया  ।



Team uk live

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top