यूको बैंक ने धूमधाम से मनाया 84 वां स्थापना दिवस

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक



नई टिहरी 06 जनवरी  : मंगलवार को यूको बैंक नई टिहरी  की शाखा ने बैंक का 84 वां फाउंडेशन डे ( स्थापना दिवस ) धूमधाम से मनाया l

बैंक के शाखा प्रबंधक अखिलेश सेमवाल ने केक काटकर ग्राहकों के साथ स्थापना दिवस  मनाते हुए कहा कि बैंक को आज पूरे 84 वर्ष पूरे हो गए हैं l

ग्राहकों के विश्वास से बैंक ने काफी तरक्की इन सालों मे की है l

उन्होंने कहा कि ग्राहकों का भरोसा ही बैंक की ताकत होती है जिससे बैंक तरक्की करता है l

बैंक हेड कैशियर नितिन चंद्र पांडे ने कहा कि यूको बैंक ने इन 84 सालों मे बुनियादी सफलता हासिल की है जो बैंक से जुड़े लोगों द्वारा ही सफल हो पाया l

बैंक ग्राहक राजेश ड्यूंडी ने बैंक मे लॉकर की मांग उठाते हुए कहा कि आज अपने पास रखे आभूषणो को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर की अति आवश्यकता है जिस पर शाखा प्रबंधक ने आगे बात कर लॉकर उपलब्ध करवाने की बात कही l

बैंक ग्राहक ज्योति प्रसाद डोभाल ने कहा कि बैंक और ग्राहक एक दूसरे के पूरक हैं दोनो के बिना ही कार्य अधूरा है l

आज बैंक प्रबंधक के सौम्य ब्यवहार से बैंक के ग्राहकों मे इस प्रतिस्पर्धा मे भी बढ़ोतरी हुई है जो काबिले तारीफ है l

इस मौके पर उप प्रबंधक साक्षी राणा, हेड  कैशियर   नितिन चंद्र पांडे, क्लर्क सुशील कुमार,  ग्राहक राजेश ड्यूंडी, ज्योति प्रसाद, दीपक राणा, गब्बर, सुषमा बहल, हरीश डोभाल, नरेश बिजल्वाण, माखन सिंह पंवार, प्रभात उनियाल आदि मौजूद रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top