पुलिस चौकी गजा को टी एच डी सी द्वारा कम्पयूटर दिए जाने की जनप्रतिनिधियों ने की सराहना "

Uk live
0

 


डी पी उनियाल गजा: नगर पंचायत गजा मे पुलिस चौकी को टी एच डी सी भागीरथी पुरम ने सामाजिक उतर दायित्व (सेवा मद) से एक कम्प्यूटर निशुल्क प्रदान किया है, कम्प्यूटर सेट दिए जाने पर गजा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने टी एच डी सी के पूर्व अधिशासी निदेशक एल. पी. जोशी वर्तमान सी टी ओ व सुशील उनियाल उप महाप्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी का आभार व्यक्त किया है। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष नेगी को कम्प्यूटर प्रदान करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह ने कहा कि टी एच डी सी के सेवा मद से उनके द्वारा अनुरोध किया गया था, क्योंकि पुलिस चौकी मे कम्प्यूटर के वगैर अनेक कार्यों को करने मे असुविधा हो रही थी,कहा कि पुलिस चौकी गजा का कार्य क्षेत्र बहुत विस्तृत है टी एच डी सी से गाड़ी की मांग भी करेंगे, उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों से पुलिस कार्य क्षेत्र को सही करने के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का अनुरोध भी किया, बताया कि अनेक गांवों का निर्धारण सही किया जाना है। नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान,जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती, जोत सिंह असवाल, सेवा भारती के राजेन्द्र सिंह खाती ने कहा कि पुलिस चौकी गजा के लिए 10 पद स्वीकृत हैं लेकिन कार्यरत कम हैं, इससे जनता को असुविधाओं का सामना करना पडता है, महिला कांस्टेबल का होना भी नितांत अनिवार्य है, जन प्रतिनिधियों ने कहा कि शिष्ट मंडल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नई टिहरी से वार्ता करेगा, बताते चलें कि पहले भी टी एच डी सी के सेवा मद से पुलिस चौकी को कमरों के लिए प्रकाश व्यवस्था हेतु ट्यूब लाइट दी गई हैं। इस अवसर पर सदस्य क्षेत्र पंचायत बमण गाँव दीपक विजल्वाण, प्रधान मुकेश विजल्वाण, सामाजिक कार्यकर्ता नयन सिंह चौहान, दिनेश प्रसाद उनियाल, कांस्टेबल सचिन सैनी, होमगार्ड गबर सिंह आदि उपस्थित रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top