कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया विधायक ट्रॉफी खेल महाकुंभ का नरेंद्र नगर में भव्य शुभारभ

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : : खेल महाकुंभ के अंतर्गत विधायक ट्रॉफी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुविध  उनियाल  द्वारा नरेंद्र नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में किया गया विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी में नरेंद्र नगर विधानसभा की 10 न्याय पंचायत के बालक बालिकाओं द्वारा आयु वर्ग 14 और अंडर-19 वर्ग में  प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर जिला  युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि विधायक ट्रॉफी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली न्याय पंचायत को ₹ 1लाख पुरस्कार  धनराशि की विधायक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी साथ ही विजेता खिलाड़ियों के खाते में₹500 ₹400 ₹300 डीबीटी के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे कार्यक्रम के  उदघाटन अवसर पर कैबिनेट मंत्री किया सुबोध  उनियाल ने बोला कि बच्चों को लगातार मेहनत करनी चाहिए और मेहनत के बल पर ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और लगन के साथ उन्हें आगे बढ़ना चाहिए विशिष्ट अतिथि  ब्लॉक प्रमुख दीक्षा राणा ने सभी प्रतिभागियों को खेल प्रतियोगिता शुभकामनाएं देते हुए सांसद स्तरीय खेल प्रतियोगिता और राज्य स्तरीय सीएम ट्रॉफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया उन्होंने बोला कि खेल महाकुंभ ग्रामीण प्रतिभाओं को निकालने के लिए एक अच्छा मंच साबित हो रहा है इसमें ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को युवा कल्याण द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जा रही है ,प्रथम दिवस में अंडर 14 आयु  में बालक वर्ग की  60 मीटर की दौड़ में अनिरुद्ध  ध्यानी  बनाली ने प्रथम स्थान प्राप्त करने, आयुष नेगी ग्राम राणाकोट  ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, और समीर  बुगला ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया  , 600 मीटर दौड़ में राघवेंद्र बनाली ने प्रथम , आदर्श ग्राम मडगांव ने द्वितीया और राहुल बनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,ऊंची कूद बालिका  अंडर 14 आयु में बालिका वर्ग से कुसुम  नैन्सी गुसाई द्वितीय, और संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी  मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया प्रथम,इस अवसर पर,अर्जुन दावन  ज्येष्ठ प्रमुख,सिद्धार्थ राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व सभासद सरोजनी देवी ,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नगर साकेत बिजलवान, , रेखा राणा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ,भारतीय जनता पार्टी ग्राम प्रधान आगर, पूर्व प्रधान सपना रावत, अगर पंकज नेगी अध्यक्ष युवक मंगल दल भिंगारकी,  सुरेन्द्र चौधरी,  ब्लॉक खेल  समन्वयक,रविन्द्र राणा ,संतोष राणा, पुष्कर असवाल, फूल कुमार,  हरीश शाह, कुलदीपक ममता भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग, उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन महेश गुसाई द्वारा किया गया  l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top