ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी गढ़वाल : गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने जिलाधिकारी व पुनर्वास निदेशक, टिहरी बांध परियोजना को नई टिहरी शहर में विस्थापितों को आवंटित भूमि के अतिरिक्त अतिक्रमित या कब्जा की गई पुनर्वास विभाग की भूमि के एकमुश्त नियमितीकरण (One Time Regularise) के प्रस्ताव पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
आयुक्त कार्यालय से 29 दिसंबर 2025 को भेजे गए पत्र संख्या 585/41-1 (2024-25) में अपर सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग-1 के पत्र (संख्या 61/XXXV (1)/2025-2, दिनांक 08.12.2025) तथा पूर्व पत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि प्रस्ताव का नियमानुसार परीक्षण कर समन्वय समिति की आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए। साथ ही, मामले की अद्यतन कार्यवाही से विधायक टिहरी को भी अवगत कराया जाए।
इससे पूर्व पुनर्वास निदेशक कार्यालय के पत्र संख्या 628/पुनि.टि.बॉ.परि./2025 (दिनांक 10.10.2025) के जवाब में आयुक्त कार्यालय ने 27 अक्टूबर 2025 को पत्र संख्या 111/41-1(2024-25) जारी कर समन्वय समिति में प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए थे। पत्र की प्रतिलिपि विधायक टिहरी तथा अपर सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी गई है।


