विकास खंड भिलंगना के ग्राम पंचायत भाटगांव पट्टी घुत्तू भिलंग में मां जगदंबा के 42वें वार्षिक मेले का हुआ समापन

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : विकास खंड भिलंगना के ग्राम पंचायत भाटगांव पट्टी घुत्तू भिलंग में आज मां जगदंबा के 42वें वार्षिक मेले के समापन के अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मानसिंह रौतेला एवम् पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला ने आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मेले के समापन अवसर पर  जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मानसिंह रौतेला ने कहा कि "उत्तराखंड देवभूमि है, यहां सर्वत्र ईश्वर विराजमान है, हमे अपनी संस्कृति को समृद्ध करना है, आजादी के बाद सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा में गुणात्मक सुधार हुआ किंतु वर्ष 2017 के बाद मानो विकास थम सा गया है, नागरिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा।

 पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला ने कहा कि "इस दिव्य मेले के समापन अवसर पर आज मै अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, मै मेला समिति आयोजको को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए उन्हें धन्यवाद् ज्ञापित करता हूं, इस मेले में जिस किसी ने भी मदद की है मै हृदय से उन्हें धन्यवाद् ज्ञापित करता हूं, मै आभारी हूं l

 उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री मान सिंह रौतेला जी का जिन्होंने अपने व्यस्ततम समय में से समय निकाला कर आज वे यहां उपस्थित हुए, आप सभी भलीभांति विज्ञ है, जब आपने मुझे इस विकास खंड का गुरुत्व भार दिया, तब मैने इस विकास खंड के मुख्यालय के भवन के निर्माण से लेकर सड़क, बिजली, पानी सहित अनेकों कार्य अपने सदस्य क्षेत्र पंचायत ओर प्रधागणों के साथ मिलकर किया, मै आभारी हूं तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी का जिन्होंने मुझे विकास कार्यों में सहयोग प्रदान किया।

ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष को एक ज्ञापन भी सौंपा,,

इस पावन अवसर पर  विधायक शक्ति लाल शाह,ग्राम पंचायत की प्रधान  लजिता पैन्यूली, सदस्य क्षेत्र पंचायत नित्यानंद कोठियाल, जिला पंचायत सदस्य विजय लाल, पूर्व प्रधान  चंद्रमोहन बिष्ट सहित ग्राम और क्षेत्र के अनेकों गणमान्य नर नारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top