जिलाधिकारी के निर्देशानुसार टिहरी, कोटी एवं बी पुरम क्षेत्रों में सघन प्रवर्तन कार्यवाही, 22 चालान एवं 04 वाहन बंद"

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग द्वारा आज टिहरी, कोटी एवं बी पुरम क्षेत्रों में यातायात नियमों के अनुपालन हेतु सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मोटर व्हीकल अधिनियम की विभिन्न धाराओं — बिना टैक्स, बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में कड़ी कार्यवाही की गई।


परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई के अंतर्गत कुल 22 चालान जारी किए गए तथा 04 वाहनों को बंद किया गया।


जिला प्रशासन द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील की जाती है कि सड़क सुरक्षा एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर आगे भी इसी प्रकार सख्त प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी।


इस दौरान सत्येंद्रराज एआरटीओ (प्रवर्तन), नवीन गोस्वामी, अर्जुन सिंह परिवहन सहायक निरीक्षक, रोहन, मोनिका प्रवर्तन आरक्षी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top