डी पी उनियाल गजा : विकास खंड चम्बा के न्याय पंचायत बिरोगी के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बारातघर गजा मे आरम्भ हुआ, प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मास्टर ट्रेनर सुनीता नौटियाल, राजीव रंजन, जयबीर धनाई, व सहायक विकास अधिकारी पंचायत आजाद बीर , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मोहन सिंह कंडारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया l
इस अवसर पर महिला एवं बाल उत्थान समिति की अध्यक्ष सुनीता नौटियाल व सहायक विकास अधिकारी पंचायत आजादबीर ने जन प्रतिनिधियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि इन पांच दिनों में मनोयोग से प्रशिक्षण मे दिए गए सभी विंदुओं को विस्तार से समझना होगा, कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका है यह गाँव की प्रथम मिनी सरकार है। हर कार्य सुचिता, गुणवत्ता, व मानव दिवसों के अनुसार पूर्ण होने चाहिए, साथ ही विकास की प्रथम सीढ़ी ग्राम पंचायत है, मास्टर ट्रेनर राजीव रंजन व जयबीर धनाई ने सभी प्रतिनिधियों का परिचय प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षण के मुख्य विंदुओं की जानकारी दी, कहा कि आगामी प्रशिक्षण मे सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी जिसको धरातल पर उतारना होगा l
इस अवसर पर प्रधान गौंसारी जयेंद्र सिंह, बिरोगी सूरवीर लाल, कठूड पूजा असवाल, खडवाल गाँव बिशन देवी, बगीद नंदनी चौहान, पयाल गांव फ्योंला देवी, कुल्पी आरती कुठी, घर गाँव कुशबीर सिंह पुंडीर,व मान सिंह सजवाण, मदन लाल, भगवानी देवी सहित दिगोढी, दुवाकोटी, गैंड, भाली के प्रधान एवं वार्ड मेम्बर उपस्थित रहे, मनरेगा सहायक बबेंदर सिंह नेगी ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों व वार्ड सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी पंचवर्षीय मे सभी अपनी अपनी ग्राम पंचायत में वेहतरीन काम करेंगे।


