ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : दिनांक 18.11.2025 को जनपद टिहरी गढ़वाल में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ के अवसर पर टीएचडीसी इंजीनियरिंग कालेज बी0पी0पुरम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान गुरूनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में आयोजित नशामुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम भी देखा गया] जिसमें डा0 विरेन्दª कुमार मा0 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशामुक्ति से होने वाले नुकसान तथा नशामुक्त भारत अभियान के सम्बन्ध में अपने विचार रखे तथा बच्चों को नशे से दूर तथा नशे से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया गया । उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण टीएचडीसी इंजीनियरिंग कालेज नई टिहरी में सम्पादित किया गया जिसमें लगभग 900 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया । उक्त कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम] गीत वादन तथा नशे के विरूद्ध शपथ ली गई । साथ ही कालेज द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता] निबंध प्रतियोगिता] रंगोली प्रतियोगिता तथा नाटक मंचन का कार्यक्रम भी संचालित करवाया गया जिसमें कालेज के छात्रों द्वारा बढे उत्साह से प्रतिभाग किया गया । तथा छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड नाटक में नशे के बढते दुष्परिणामों तथा सोशल मीडिया के दुरूप्योग को प्रभावी रूप से दर्शाया । इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मा0 विधायक विधानसभा टिहरी द्वारा छात्रों को भविष्य में किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के सम्बन्ध में अपील की गई, तथा जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने तथा किसी भी प्रकार के नशे को जीवन में न अपनाने की सलाह दी गई ।
इसी क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री श्रेष्ठा भाकुनी द्वारा युवाओं में नशे की आदत से होने वाले शाररिक नुकसान, मानसिक नुकसान के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा भविष्य में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत अन्य कार्यक्रम भी करवाये जाने हेतु अवगत कराया गया ।इस अवसर पर मा0 विधायक विधान सभा टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष, अपर पुलिस अधीक्षक तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा नशे के खिलाफ हस्ताक्षर किये और नशा मुक्त भारत अभियान का संदेश दिया । समाज कल्याण विभाग द्वारा लाईव प्रसारण हेतु स्क्रीन तथा छात्रों के बैठने हेतु कुर्सी, टेन्ट के साथ ही छात्रों के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई ।
नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत हुए उक्त कार्यक्रम में किशोर उपाध्याय विधायक विधानसभा टिहरी] सुश्री इश्तिा सजवाण जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल अपर पुलिस अधीक्षक जे0आर0 जोशी, निदेशक टीएचडीसी इंजीनियरिंग कालेज बीपुरम तथा सुश्री श्रेष्ठा भाकुनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल उपस्थित रहे।


