शराब नहीं संस्कार दो” अभियान के तहत विद्यार्थियों ने ली नशा मुक्त भारत की शपथ व छात्रों को वितरित की गई हनुमान चालीसा

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



नई टिहरी। ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा के नेतृत्व में चल रहे “शराब नहीं, संस्कार दो” अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज ढुंगीधार व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बादशाहीथौल  में नशामुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर  सुशील बहुगुणा ने छात्रों से कहा कि नशा जीवन को अंधकारमय बनाता है, जबकि संस्कार जीवन को प्रकाश की ओर ले जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में अच्छे संस्कारों को अपनाकर नशे जैसी सामाजिक बुराई से स्वयं को तथा समाज को सुरक्षित रखें। रॉड्स जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के जगदीश बडोनी ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशे की लत व्यक्ति की क्षमता, शिक्षा और भविष्य—तीनों को नष्ट कर देती है।राजकीय इंटर कॉलेज ढुंगीधार  के प्रधानाचार्य डॉ. सुशील  कोटनाला ने शराब नहीं संस्कार पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि हमारी सोच सकारात्मक है, तो हम किसी भी बुराई का सामना करने में सक्षम हैं। उन्होंने बच्चों को अपनी ऊर्जा और विचारों को अच्छे कार्यों में लगाने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रॉड्स की काउंसलर रंजीता थपलियाल ने भी छात्रों को नशे से होने वाली दिव्यांगता और मानसिक बीमारियों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से बताया कि किस प्रकार छोटी-सी लत भी व्यक्ति को धीरे-धीरे निर्भरता की ओर ले जाती है। इस मौके पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बादशाहीथौल के छात्रों को अमीर जहां तथा विजय डोभाल ने नशा न करने की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम के मौके पर दोनों विद्यालय के अध्यापकगण जाहिद हसन, बादरायण किशोर, राकेश कुमार साह, बलवीर सिंह बिष्ट, मुकेश कुमार,  तृप्ति सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top