ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में नशा विरोधी अभियान को प्रभावी बनाने हेतु एसएसपी टिहरी के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी एवं परिवहन के विरुद्ध थाना नरेन्द्रनगर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
जानकारी के मुताबिक 19 नवम्बर को थाना नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत प्लास्डा बैरियर पर वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक कार अल्टो UK07 TE 4178 को रोककर जांच की गई। वाहन में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 678 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त सतेन्द्र सिंह रावत, पुत्र सुरेन्द्र सिंह रावत, निवासी – ग्राम धारकोट, पोस्ट बनचौरा, थाना धरासू, जनपद उत्तरकाशी, उम्र – 28 वर्ष
एवं सुभाष रावत, पुत्र इतेन्द्र सिंह रावत
निवासी ग्राम बनगांव, पोस्ट बनगांव, थाना धरासू, जनपद उत्तरकाशी, उम्र 21 वर्ष शामिल हैं l
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नरेन्द्रनगर में मादक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


