ज्योति डोभाल संपादक
नई टिहरी, संवाददाता। जनपद के अग्रणी बैंक ने जिला मुख्यालय पर आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया। जिसमें 21 लोगों को उनकी 29.86 लाख रूपये के चैक वितिरित किये। टिहरी में 94 हजार अनक्लेम्ड खाते हैं। जिनमें 25.83 करोड़ की राशि जमा है। बैंकों ने अब तक 166 खातों को सेटल कर 79.70 लाख की राशि वापस करने की तैयारी पूरी कर ली है।
वित्त मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशन में जिला अग्रणी बैंक टिहरी गढ़वाल ने खेल विभाग भवन के सभागार में आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के तहत वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत व एडीएम अवधेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। जिसके बाद नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, एडीएम अवधेश कुमार, डीडीओ मोहम्म्द असलम, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास भारती व आरबीआई के भरत राज ने हकदारों को उनके दावों के अनुरूप चैकों का वितरण किया। इस मौके पर टिहरी के एलडीएम मनीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आपकी पूंजी, आपका अधिकार पुस्तिका का भी अतिथियों ने विमोचन किया।
नगरपालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार के दावा न की गई वित्तीय सम्पत्ति के सुगम और त्वरित निपटान के लिए जो काम शुरू किया गया है। यह सराहनीय है। इससे निश्चित ही आम जन को लाभ होगा। जिला विकास अधिकारी मोहम्मद ने इसे वित्त मंत्रालय की अहम पहल बताया। इस अभियान को लेकर सभी को जागरूक होने की जरूरत है। बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण से प्रतिनिधि राजेश झा ने विभिन्न बीमा पॉलिसी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक और पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, निदेशक आरसेटी पुष्कर सिंह सहित दर्जनों मौजूद रहे।


