दोपहिया वाहनों के विरुद्ध चला सघन चेकिंग अभियान

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में आज शुक्रवार को जनपद क्षेत्रांतर्गत दोपहिया वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। 


सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सत्येंद्र राज ने बताया कि आज जिन दुपहिया वाहन चालकों एवं उनके साथ पिछली सीट पर बैठी सवारी द्वारा हेलमेट नहीं पहना गया था, उनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई। कार्यवाही में कुल 57 दुपहिया वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई। इसमें 13 चालान बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले एवं 39 चालान बिना हैल्मेट के पिछली सीट पर बैठी सवारी के हुए। 


उन्होंने बताया कि जनपद के दो स्थानों पर एनपीआर कैमरे स्थापित हो चुके हैं, जिनके माध्यम नियम विरुद्ध संचालित दुपहिया वाहन चालकों के नियम विरोध संचालित पाए जाने पर कठोर प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top