रिपोर्ट - सोमवारी लाल सकलानी 'निशांत'।
चंबा,: सुमन कॉलोनी वार्ड नंबर-1 में सात उपभोक्ताओं की पेयजल आपूर्ति काफी दिन से बाधित है। तीसरे दिन पानी खुलता है और वह भी 100 या 200 लीटर पानी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन कभी-कभी तीसरे दिन भी पानी नहीं दिया जाता जिसके लिए अनेक बहाने भी बनाए जाते हैं। उपभोक्ताओं में मानसिक का संतोष है। समय-समय पर निवासियों ने विभाग के समक्ष अपनी मांग उठाई लेकिन केवल दिखाने के लिए पानी दिया जाता है और फिर बंद कर दिया जाता है।
अफसोस है कि उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर संबंधित परिवार प्यासे हैं । उपभोक्ताओं ने सभासद, नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर संस्थान कार्यालय तक अवगत करवाया है। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चंबा,शोभनी धनोला ने कुछ दिन पूर्व संस्थान के उच्चाधिकारियों से भी बात की थी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
यदि यथाशीघ्र पेयजल संबंधित उपभोक्ताओं को शीघ्र पेयजल आपूर्ति न की गई तो उपभोक्ताओं आंदोलन के लिए विवश होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।
संबंधित उपभोक्ताओं में सोमवारी लाल सकलानी, पन्ना लाल सोनी, धन सिंह चौहान, पूर्णानंद बिजल्वाण, विजयपाल सिंह चौहान,ओम प्रकाश कोठारी, सुखदेव लखेड़ा, महीपाल सिंह बिष्ट आदि के परिवार हैं।
शुभकामनाये सन्देश //-
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाये जाने के अवसर पर जिला पंचायत टिहरी गढवाल सभी जनपद एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनायें प्रेषित करती है साथ ही उक्त अवसर पर सभी ग्रामीण जनपद वासियों से अनुरोध करती है कि वे पर्यावरण एवं स्वच्छता को क्षति पहचाने वाले सिंगल यूज प्लास्टिको का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित करने एवं अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने हेतु दृढ होकर जनपद / प्रदेश एवं राष्ट्र हित में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
यह जिला पंचायत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत बोर्ड / शासन के निर्देशों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र वासियों की छोटी-छोटी मूलभूत आवश्यकताओं यथा ग्रामीण मार्गों / पुल-पुलियाओं, यात्री प्रतिक्षालयों, रेन सैल्टरों, प्राकृतिक जल श्रोतों के सरक्षण, लघु पेयजल योजनाओं के अनुरक्षण, ग्रामीण बाजारों में शौचालयों एवं अन्य लघु विकास कार्यों हेतु सदैव प्रयत्नशील एवं तत्पर है।
अतः उक्त अवसर पर जनपद के सभी ग्रामीण व्यवसाइयों से अनुरोध है कि वे विकास कार्यों को और गति प्रदान किये जाने हेतु जिला पंचायत द्वारा आरोपित शुल्कों एवं करों का समय पर भुगतान करते हुये अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
(इशिता सजवाण) (भगवत पाटनी) अपर मुख्य अधिकारी अध्यक्ष जिला पंचायत,
जिला पंचायत, टिहरी
टिहरी गढवाल।


