रजत जयंती पर राजकीय आदर्श विद्यालय न्यू टिहरी ने निकाली प्रभात फेरी

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के शुभ अवसर पर राजकीय आदर्श विद्यालय न्यू टिहरी के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिका के द्वारा पोस्ट ऑफिस से साँई चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें छात्र छात्रों के द्वारा उत्तराखंड  गीत उत्तराखंड देवभूमि मातृभूमि विभिन्न नारे लगाए गए जिसमें नशा मुक्त रहो स्वस्थ रहो मस्त रहो प्रमुख रहा जिलाधिकारी श्रीमती निकिता खंडेलवाल के द्वारा बच्चों के साथ ग्रुप फोटो ली गई एवं बच्चों की प्रशंसा करने के पश्चात बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया  प्रभात फेरी में  प्रधानाध्यापक त्रिवेंद्र तीर्थराज सिंह राणा गौतम भट्ट, प्रमिला नौटियाल मीरा पवार, नंदा चौहान, इंद्रदेव, शिवप्रसाद, रामानुज बहुगुणा उपस्थित रहे l



स्वच्छ टिहरी, सुन्दर टिहरी एवं आपका शहर नई टिहरी को विश्व पटल पर स्थापित किये जाने हेतु पालिका का समस्त नव निर्वाचित बोर्ड सभी नगरवासियों के सहयोग की अपेक्षा में अनुरोध करता है कि :-


नगरपालिका परिषद टिहरी को भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 के मूल्यांकन में अपना सहयोग प्रदान करें। प्रथम स्थान प्राप्त किये जाने हेतु सभी नगरवासी अपन नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा मा० अध्यक्ष के मार्गदर्शन में नगर को स्वच्छ, सुन्दर बनाये जाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने एवं नगर क्षेत्र में ऐसे स्थल जहाँ पर लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है, के निराकरण हेतु प्रत्येक सप्ताह जन-सहभागिता के माध्यम से निरन्तर स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। अतः सभी लोग जागरूक बने एवं अपने आसपास गन्दगी न करें और न किसी को करने ना दें।


 सभी नागरिक अपने घरों/प्रतिष्ठानों का कूड़ा जैविक/अजैविक एवं सिनेट्री वेस्ट को पृथक-पृथक रूप से डोर-टू-डोर सेवा में प्रयुक्त कूड़ा वाहनों पर डालें।


सभी नगरवासी अपने घरों के कूड़े को सार्वजनिक नाली/नाला/सड़क एवं खुले स्थानों पर न फेकें तथा यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसे भी जागरूक करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें।


सभी नगरवासी गीले कूड़े (जैविक कूड़े) के निस्तारण हेतु अपने घरों में कम्पोस्टिंग पिट बनाकर जैविक खाद तैयार करें और पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग प्रदान करें।


मास्टर प्लान शहर नई टिहरी नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने में पालिका को अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करें।


सभी नगरवासी कूड़े के डोर-टू-डोर कूड़ा क्लैक्शन कार्य का नियमित रूप से प्रतिमाह भुगतान करें तथा भुगतान पश्चात यूजर चार्जेज रसीद अवश्य प्राप्त कर लें।


पालिका द्वारा जनहित में सार्वजनिक स्थलों/पार्को में लगायी गई खेल उपकरण / जिम्म एवं अन्य सामाग्रियों की सुरक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है अतः हम सभी सार्वजनिक परिसम्पत्तियों को क्षतिग्रस्त होने से बचाये।


उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्या-84 दिनांक 16/02/2022 के अनुपालन में नगरपालिका परिषद टिहरी के आदेश संख्या-334 दिनांक 26/06/2022 के द्वारा सम्पूर्ण नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01 जुलाई, 2022 से सिगंल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) वस्तुओं के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, बिकी और उपयोग को प्लास्टिक / थर्मोकॉल, स्टायरोफोम के उत्पादों सहित पूर्णरूप से प्रतिबन्धित किया गया है। अतः सभी नागरिक प्लास्टिक की रोकथाम में सहयोग करें।


 सिगंल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) वस्तुओं के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, बिकी और उपयोग के उल्लघनकर्ता के लिए उत्पादनकर्ता पर रू0-5.00 लाख, परिवहनकर्ता पर रू०-2.00 लाख, खुदरा विक्रेता पर रू0-1.00 लाख तथा व्यक्तिगत उपयोगकर्ता पर रू0-100. 00 तक का निर्धारित किया गया है।


 पालिका द्वारा जनहित में संचालित सार्वजनिक शौचालयों में गन्दगी न करें तथा सफाई व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।


 भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें।


अतः आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि नगरपलिका परिषद टिहरी को उक्त कार्य हेतु अपना सहयोग प्रदान करने का कष्ट करेंगे, ताकि आपके सहयोग एवं मार्गदर्शन से इस मास्टर परान शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया रखा जा सके। 

धन्यवाद ।


(बासुदेव डंगवाल)                 मोहन सिंह रावत 

अधिशासी अधिकारी               अध्यक्ष 

            समस्त सभासदगण

नगरपालिका परिषद टिहरी (नई टिहरी) जिला टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top