ज्योति डोभाल संपादक
पुरानी भुमि जहां दो करोड़ एक पुस्ते पर खर्च हो गए पर अस्पताल नही बना ।
टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील/ब्लॉक जाखणीधार के स्थान खंडोगी (जेलम) मे विगत वर्षों से एक 50 बैड के आयुष अस्पताल का भवन निर्माणधीन है, किंतु हैरत की बात यह है, कि इस अस्पताल की भूमि का अता पता नही है, इतने लंबे समय से मात्र एक सीसी दीवार आधी अधूरी , निर्माणाधीन है,सरकारी धन के दुरुपयोग का यह जीवंत उदाहरण है l
इस आयुष अस्पताल का ना तो अभी तक निर्माण हुआ और ना ही कोई सुरक्षा दीवार पूरी बनी l
स्थानीय लोगों का कहना है कि दो करोड़ से अधिक की धनराशि यहां खर्च हो गई ,स्थानीय निवासी मकान सिंह ने जनहित मे आयुष विभाग उतराखंड सरकार को अपनी आठ नाली भूमि दान की थी, इस अस्पताल निर्माण पर भाजपा के पूर्व और वर्तमान विधायक की रार भी पिछले दिनों जनता ने देखी है कि कैसे वर्तमान विधायक इस आयुष अस्पताल के लिए अन्य स्थान पर भूमि चयन का प्रस्ताव मांग रहे है l
प्रस्तावित नई भूमि जहां अनुमानित कार्य आरंभ हो गया है
हैरत की बात यह है कि
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि इतने लंबे समय तक किसी जिमेदार अधिकारी ने संज्ञान क्यो नही लिया?
जिन काश्तकारों कीभूमि पर यह आधा अधूरा निर्माण हुआ उन्हे क्षतिपूर्ति/लारा एक्ट के अनुरूप प्रतिकर राशि क्यों नही दी गई ?
वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब क्या मजबूरी बनी कि यह स्थान निरस्त कर दूसरे स्थान का चयन किया जा रहा है?
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंट की डींगे हाकने वाली मोदी जी और धामी जी की डबल इंजन सरकार मे यह भ्रष्टाचार का नायाब उदाहरण नही है तो क्या है?
क्या किसी की जिमेदारी तय होगी?
![]() |
| चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल |




