ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी गढ़वाल, 6 नवंबर। टिहरी सांसद सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने गुरुवार को न्यू टिहरी प्रेस क्लब में सांसद निधि से 10 लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर क्लब को कंप्यूटर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरे, साउंड सिस्टम, अलमारियां तथा अत्याधुनिक कंप्यूटर कक्ष जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया ।
इस कदम से प्रेस क्लब अब पत्रकारों के लिए आधुनिक तकनीक और संसाधनों युक्त एक हाईटेक मीडिया हब बन गया है।
माला राज्य लक्ष्मी शाह ने लोकार्पण के उपरांत श्रमजीवी पत्रकार यूनियन टिहरी गढ़वाल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उन्होंने मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी हैं जिनकी कलम हित की रक्षा करती है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव पत्रकारिता पर ही टिकी है, इसलिए निष्पक्षता और पारदर्शिता पत्रकार की सबसे बड़ी पहचान होनी चाहिए।
सांसद ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं और अपेक्षाओं को प्राथमिकता के साथ उठाया जाएगा तथा हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा।
वहीं मंत्री दिनेश धनई ने सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि यह पहल प्रेस जगत के लिये ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और ऐसे प्रयास न केवल पत्रकारिता को सशक्त करेंगे बल्कि जनसरोकारों को भी मजबूती देंगे।
धनाई ने कहा कि वे सदैव पत्रकारों के हितों के पक्ष में खड़े हैं और आगे भी सहयोग जारी रहेगा।
इस मौके पर स्टेट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत नेगी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शास्त्री ने पत्रकारों की समस्याओं और उनके समाधान पर खुलकर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को आर्थिक, तकनीकी और सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत करने के लिए ठोस नीतियों की जरूरत है इसके लिए संगठन सतत प्रयासरत है।
कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, उपाध्यक्ष गोविंद बिष्ट, प्रदेश मंत्री रघुभाई जडधारी, न्यू टिहरी प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, सचिव ज्योति डोभाल, सम्प्रेक्षक विजयपाल राणा, मनमोहन रावत, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र दुमोगा, विक्रम बिष्ट, गंगादत्त थपलियाल, यूनियन जिलाध्यक्ष बलवीर नेगी, महामंत्री प्रदीप डबराल, अंकित मित्तल, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, मधुसूदन बहुगुणा, अव्वल रमोला, सौरभ सिंह सहित आदि मौजूद रहे l
वहीं कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अनुराग उनियाल ने किया।


