ज्योति डोभाल संपादक
घनसाली, टिहरी गढ़वाल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेलेश्वर में आयोजित एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया।
शिविर में कुल 124 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, 137 महिलाओं व गर्भवती महिलाओं की स्त्री रोग जांच, 70 मरीजों का बाल रोग एवं सामान्य ओपीडी, तथा 91 मरीजों की पैथोलॉजी जांच की गई। इस प्रकार कुल मिलाकर 400 से अधिक लाभार्थियों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ बृजेश डोभाल ने बताया कि यह शिविर अब प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को नियमित रूप से लगाया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
वहीं, स्थानीय जनता के लिए यह भी राहत भरी खबर है कि सीएचसी बेलेश्वर में स्त्री रोग विशेषज्ञा और सर्जन की स्थायी नियुक्ति हो चुकी है, जो जल्द ही कार्यभार ग्रहण करने वाले हैं। इनके ज्वाइन करने से क्षेत्र की जनता को अधिक स्वास्थ्य लाभ मिलेगा
ग्रामीणों ने मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ श्यामविजय और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलती है और समय पर इलाज उपलब्ध हो पाता है। शिविर में डॉ बृजेश डोभाल ( एसीएमओ) डॉ प्रियंका (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ गौरव ( बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ नागेंद्र दत्त गैरोला ( रेडीयोलॉजीस्ट), डॉ उषा भट्ट (प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे l


