टिहरी में उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के सुनील कलेठा अध्यक्ष, आशीष जोश महामंत्री निर्विरोध चुने गए

Uk live
0

संपादक : ज्योति डोभाल 



टिहरी में उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल का द्वि वर्षीय अधिवेशन विकास भवन के क्रीड़ा भवन में आयोजित किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य  विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी टिहरी ने प्रतिभाग किया।

टिहरी में उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुमन नौटियाल द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों एसोसिएशन की समस्या से अवगत कराया गया । जिसके लिए कंटीन्जेंसीज  से लैपटॉप और  सुगम एवं दुर्गम का निर्धारण ब्लॉक के आधार पर न होकर  ग्राम विकास अधिकारी के क्षेत्रों के आधार पर किया जाने की मांग की गई द्वितीय सत्र में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की नवीन कार्यकरणी का गठन किया गया  जिसमें नए जिला अध्यक्ष के रूप में सुनील कलेठा, महामंत्री आशीष जोशी, कोषाध्यक्ष दीपक कोटियाल, संप्रेक्षक हरदेव राणा व प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में भानु प्रकाश थपलियाल, महिला उपाध्यक्ष के रूप में भावना आर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए, साथ ही अधिवेशन के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुमन नौटियाल एवं उपाध्यक्ष दिनेश पालीवाल एवं  कोषाध्यक्ष विजय सिंह द्वारा नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी और नवीन कार्यकारणी द्वारा भविष्य में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन को आगे बढ़ाने हेतु तत्परता  और लगन से कार्य  एवं सगठन के हित में कार्य करने हेतु शपथ ली ।


    कार्यालय जिला समाज कल्याण               अधिकारी टिहरी गढ़वाल ।


  पत्रांक 4189/स०क०/प्रचार-प्रसार/2025-26,              दिनांक 7/11/2025


 उत्तराखण्ड राज्य बनने की 25 वी वर्षगांठ (रजत जयन्ती) के अवसर पर जनपद में विभाग द्वारा निम्नलिखित योजनाओं का प्रचार-प्रसार अपने साप्ताहिक सामाचार पत्रिका / पोर्टल के माध्यम से करते हुए बिल भुगतान हेतु इस कार्यालय को प्रस्तुत करने का कष्ट करें ।


1 - वृद्धावस्था पेंशन: जनपद में कुल 50541 लाभार्थियों को प्रतिमाह 1500.00 रू0 की दर से वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह अक्टूबर 2025 तक की पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। पेंशन योजनाओ में प्रतिमाह पेंशन भुगतान किया जा रहा है।


2- दिव्यांग पेंशन: जनपद में कुल 9007 लाभार्थियों को प्रतिमाह 1500 रू0 की दर से दिव्यांग पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह अक्टूबर 2025 तक की पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। समस्त पेंशन योजनाओ में प्रतिमाह पेंशन भुगतान किया जा रहा है।


3- किसान पेंशन: जनपद में कुल 3548 लाभार्थियों को प्रतिमाह रू0 1200.00 की दर से किसान पेंशन का भुगतान किया जा रहा हे। वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह अक्टूबर 2025 तक की पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। समस्त पेंशन योजनाओ में प्रतिमाह पेंशन भुगतान किया जा रहा है।


4 - अनु०जाति की पुत्री विवाह योजना इस योजना में गरीब अनु० जाति के व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह होने पर रू0 50000.00 दिये जाने का प्राविधान है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह अक्टूबर 2025 तक कुल 118 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।


5 निराश्रित की पुत्री विवाह योजना इस योजना में निराश्रित विधवाओं की पुत्री के विवाह होने पर रू0 50000.00 के किये जाने का प्राविधान है। वर्ष 2025-26 में माह अक्टूबर 2025 तक कुल 118 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।


                                        (श्रेष्ठा भाकुनी)


जिला समाज कल्याण अधिकारी (टिहरी गढ़वाल)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top