डी पी उनियाल
गजा/टिहरी : गजा चाका रोड पर मातृछाया के पास विगत 3 सालों से किराये पर रहने वाला बिहार मूल का ठेकेदार तैयज आलम उम्र 40 साल कल (22 अक्टूबर) से लापता था। उसकी पत्नी अंसारी बेगम अपने एक लडके व दो लडकियों के साथ वर्तमान में बिहार में रहती है, ठेकेदार तैयज आलम के मजदूरों ने बताया कि वह गजा के निकट गांवों में विगत तीन सालों से मकान बनाने का ठेकेदारी का काम कर रहा था। बताया कि जब वह कमरे में नहीं आया तो उन्होने पुलिस चौकी मे सूचना दी तथा खोजबीन शुरू की। उसकी मोटरसाइकिल नम्बर U. K. O 9 C 5611 गजा से चार किलोमीटर दूर चाका रोड पर खडी मिली। वहीं आस पास ढूंढने पर सडक से ऊपर उसका शरीर पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ मिला है। तैयज आलम मूल रूप से ग्राम बागीचा थाना बहादुर गंज जिला किशनगंज बिहार का रहने वाला है। पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष नेगी ने बताया कि फांरेंसिक टीम को बुलाया गया है, उसके बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या है या हत्या, अभी पता किया जा रहा है। फारेंसिक टीम पहुंचने के बाद ही शव के पोस्टमार्टम की व जांच की कार्यवाही की जायेगी।
शव को पंचनामा के बाद बौराडी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है
फारेंसिक टीम के बाद प्रथम दृश्यटा मामला आत्महत्या का लग रहा है l



